केरेडारी. केरेडारी प्रखंड के बुंडू बिरहोर टंडा निवासी राजू बिरहोर की 18 वर्षीय पुत्री मीना बिरहोरीन छह माह से बीमार है. मीना के पिता राजू बिरहोर ने बताया कि पैसे के अभाव में निजी चिकित्सकों के पास से कुछ दवा लाते हैं और मीना को देते हैं. पर मीना पुनः बीमार हो जाती है. मेरे पास उतने पैसे नहीं हैं, जिससे मीना का इलाज करा सकूं. इस संबंध में मुखिया तुलसी तुरी ने बताया कि सामुदायिक उपस्वास्थ्य केंद्र बुंडू की अव्यवस्था को लेकर मैंने जिला मुख्यालय को पत्र लिखा था. साथ ही जिला कार्यालय को उपस्वास्थ्य केंद्र की वस्तु स्थिति का जायजा लेने का जिक्र किया था. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. बीमार बच्ची समेत बिरहोर परिवार चिकित्सकीय इलाज के अभाव में बांट जोह रहे हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बुंडू में एक स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण किया गया है. पर उद्घाटन के समय से ही यहां न तो कोई चिकित्सक पहुंचा न ही कर्मी. सरकार द्वारा लाखों की लागत से बने अस्पताल पर ना कोई जन प्रतिनिधि का ध्यान जा रहा है और ना ही संबंधित विभाग का. बीडीओ विवेक कुमार ने बताया कि बीमार बिरहोरीन के लिए जल्द समुचित व्यवस्था की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है