विष्णुगढ़. मड़मो पंचायत के बुढ़वाडीह, बेलियाटांड़ व डुमरियाटांड़ में शुक्रवार को अबुआ आवास के लाभुक करमी देवी, सोहरी देवी, बहामुनी देवी, रतनी देवी, मलोती देवी व संजू देवी को बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने गृह प्रवेश कराया. मौके पर विधायक ने कहा कि सरकार की सभी लाभकारी योजनाओं का आपसी तालमेल बनाकर भरपूर लाभ लिया जाये. उन्होंने बताया कि मनरेगा से कूप बागवानी, मेड़बंधी सहित अन्य योजनाएं चल रही हैं, जो किसानों के लिए कारगर साबित हो रही हैं. मड़मो पंचायत में आवास की घोर कमी थी, जिसे दूर करने के लिए अधिक आवास स्वीकृत किये गये. 194 आवास निर्माणाधीन हैं और अभी भी कई लोग कच्चे आवास में रह रहे हैं. विधायक ने आश्वासन दिया कि जिन लाभुकों को अबुआ आवास नहीं मिला है, उन्हें पीएम आवास की सूची में जोड़कर आवास मुहैया कराया जायेगा. उन्होंने लोगों से कहा कि बिना डरे ब्लॉक से योजना लें, जहां काम रुके, सीधे संपर्क करें. बीडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि सभी कार्य पारदर्शी ढंग से किये जा रहे हैं. इस अवसर पर मुखिया कुंती कुमारी, पंचायत समिति सदस्य बहराम हांसदा, पंचायत सचिव रामानंद प्रसाद, जेइ वीरेंद्र कुमार, वार्ड सदस्य ललिता देवी, शनिचर सोरेन, रामानंद सिंह, घनश्याम महतो, अजय मिर्धा, अरविंद महतो, अरविंद सिंह, घनश्याम सिंह, मालवा देवी, चिंता देवी, यशोदा देवी, सुगंती देवी, लीलो महतो व जगदीश महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है