: 10 गांवों को किया गया है शामिल हजारीबाग. बड़कागांव के बाद चुरचू प्रखंड के चरही पंचायत भवन में भी बंदोबस्त कार्यालय की ओर से तस्दीक शिविर शुरू हो गया है. पहले दिन 24 फरवरी को दर्जनों रैयतों के बीच बंडा पर्चा का वितरण किया गया है. इसमें चरही, चनारो, सरबाहा, बासाडीह, हरहद, कुर्रा, रिकवा, लुकईया, जुलमी एवं पलमो मिला कर लगभग 10 गांवों को शामिल किया गया है. इन सभी गांव के रैयतों के बीच चार मार्च के भीतर बंडा पर्चा एवं नक्शे का वितरण होगा. सर्वेयर गणेश प्रसाद महतो ने बताया शिविर में पांच मार्च से बुझारत कार्य शुरू होगा. इसमें रैयतों की सुविधा का ख्याल रखा गया है. चुरचू के जिला परिषद सदस्य वासुदेव करमाली ने रैयतों को बंडा पर्चा देकर तस्दीक शिविर की शुरुआत की है. हजारीबाग बंदोबस्त कार्यालय की ओर से तस्दीक शिविर के सफल संचालन को लेकर आधा दर्जन से अधिक कर्मियों को लगाया गया है. इसमें मुंसरिम में विनोद कुमार यादव, रामनरेश कुमार यादव, राजेश कुमार यादव, वीरेंद्र विश्वकर्मा, सज्जाद अहमद, परिमाप निरीक्षक में कार्तिक मेहता, प्रकाश प्रसाद मेहता, मनोरंजन महतो, सर्वेयर में गणेश प्रसाद महतो, डीपीएम सह पेशकार में रणधीर सिंह एवं आदेशपाल में मौसम कुमार सहित 11 कर्मियों को पदस्थापित किया गया है. 26 दिनों बाद भी बंदोबस्त पदाधिकारी की पोस्टिंग नहीं इधर, 26 दिनों बाद भी प्रमंडलीय बंदोबस्त पदाधिकारी की पोस्टिंग बुधवार तक नहीं हुई है. एक फरवरी से बंदोबस्त पदाधिकारी का पद खाली है. बंदोबस्त पदाधिकारी नहीं रहने से कार्यालय के दैनिक काम-काज प्रभावित हुआ है. कोर्ट कार्य लगभग बंद पड़ा हुआ है. सभी जगहों पर तस्दीक शिविर को बेहतर तरीके से संचालित किया जा रहा है. इसमें किसी प्रकार की रैयतों की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है. बड़कागांव के बाद चुरचू प्रखंड के दर्जनों गांव के रैयतों की सुविधा को देखते हुए चरही के पंचायत भवन में तस्दीक शिविर शुरू हो गया है. पांच मार्च से बुझारत कार्य होगा. चमरू महली, शिविर प्रभारी, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी (मुख्यालय) हजारीबाग.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है