9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्या मामले में आठ आरोपी गिरफ्तार

एक जनवरी की रात डीजे बजाने के विवाद में हुई थी सूरज कुमार राणा की हत्या

हजारीबाग. एक जनवरी 2026 की रात शहर के इंद्रपुरी चौक में पिकनिक मनाने वाली दो टोलियों के बीच डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में सूरज कुमार राणा की तलवार से मारकर हत्या कर दी गयी थी. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस मामले में लोहसिंघना पुलिस ने घटना के 11 दिन बाद आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक नाबालिग भी शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों में मंडई कला मुहल्ला के राहुल कुमार यादव, रोशन यादव, दीपक यादव, सोनू कुमार उर्फ सोनू साव, नूरा मुहल्ला के राहुल कुमार उर्फ लोला, अमन कुमार उर्फ रोहन कुमार उर्फ तन्नु और बड़कागांव थाना क्षेत्र के मुकेश कुमार यादव शामिल हैं. पुलिस ने मेडिकल जांच कराकर सभी आरोपियों को सोमवार को जेल भेज दिया.

तीन आरोपी नोएडा व पांच बड़कागांव से गिरफ्तार

घटना को लेकर मृतक सूरज कुमार राणा की पत्नी काजल कुमारी ने हत्या का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने एसआइटी का गठन किया था. टीम ने नयी दिल्ली, मध्यप्रदेश के भिलाई, उत्तरप्रदेश के नोएडा के अलावा चतरा, रामगढ़, रांची समेत कई जगहों पर छापामारी की. एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस ने नोयडा से तीन आरोपी राहुल कुमार यादव, रोशन कुमार यादव एवं दीपक कुमार यादव को गिरफ्तार किया. जबकि सोनू कुमार, राहुल कुमार उर्फ लोला, अमन कुमार, मुकेश कुमार यादव एवं एक नाबालिग की गिरफ्तारी बड़कागांव थाना क्षेत्र से की गयी.

राहुल व रोशन का रहा है आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार राहुल कुमार यादव का आपराधिक इतिहास रहा है. उस पर पांच मुकदमे दर्ज हैं. इनमें लोहसिंघना में चार और कोर्रा थाना में एक मामला दर्ज है. वहीं आरोपी रोशन कुमार यादव पर लोहसिंघना थाना में दो मामले दर्ज हैं.

एसआइटी का नेतृत्व कर रहे थे सदर एसडीपीओ :

एसपी ने कहा कि सूरज कुमार राणा की हत्या मामले के उदभेदन के लिए गठित एसआइटी का नेतृत्व सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने किया. टीम में लोहसिंघना थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा, बड़कागांव थाना के कृष्ण कुमार गुप्ता, पेलावल के वेद प्रकाश पांडेय, सत्यम कुमार गुप्ता, नीलेश रंजन समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel