बरकट्ठा. मानसरोवर पब्लिक स्कूल घंघरी में राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक महेंद्र प्रसाद ने किया. प्रधानाध्यापक सोनू कुमार ने बच्चों को बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस हाॅकी के जादूगर से जाने वाले मेज़र ध्यानचंद की जयंती पर मनायी जाती है. खेलकूद से बच्चों में मानसिक तथा शारीरिक विकास होता है. प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर पुरस्कृत तथा अभिभावक को सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

