टाटीझरिया. जेएसएलपीएस ने शुक्रवार को टाटीझरिया प्रखंड के तीनों संकुल संगठन और सभी ग्राम संगठन में सोशल मीडिया कैंपेन चलाया. साथ ही समूह के माध्यम से जुड़े हुए महिलाओं के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रचार-प्रसार किया गया. कैंपेन में मुख्य रूप से समूह के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, ट्विटर आदि का विस्तृत रूप से प्रचार किया गया, ताकि आम जनता को जेएसएलपीएस से संबंधित सभी तरह की योजनाओं का लाभ मिल सके और तकनीकी जानकारी प्राप्त हो सके. कार्यक्रम में जिला प्रबंधक सिद्धार्थ, बीपीएम शेखर पांडेय, एडमिन शिवेश पांडेय आदि मौजूद थें.
बारिश में तालाब बनी सड़क, हादसों का बढ़ा खतरा!
बड़कागांव. प्रखंड के पश्चिमी और मध्य पंचायत की मुख्य सड़क बसरिया मुहल्ला रोड बारिश की वजह से तालाब में तबदील हो गयी है. सड़क पर कीचड़ हो गया. इस सड़क पर न तो सरकार ध्यान दे रही है और न ही जिला प्रशासन. इन दिनों बारिश होने से सड़क में बने गड्ढों में पानी जम गया है. गड्ढे दिखाई नहीं दे रहे हैं, जिसके कारण आये दिन दोपहिया वाहन चालक व राहगीर हादसे का शिकार हो रहे हैं. इस संबंध में मुखिया तकरीमुल्लाह खान का कहना है कि पंचायत के फंड में सरकार द्वारा पैसा नहीं भेजा गया है, इसलिए सड़क और नाली निर्माण नहीं हो पा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है