23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करें थानेदार : एसपी

शुक्रवार को एसपी के आवासीय सभागार में अपराध समीक्षा बैठक हुई. मौके पर एसपी अरविंद कुमार सिंह ने सभी थानेदारों को जिले में बढ़ती हत्या की घटना और नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया है.

हजारीबाग. शुक्रवार को एसपी के आवासीय सभागार में अपराध समीक्षा बैठक हुई. मौके पर एसपी अरविंद कुमार सिंह ने सभी थानेदारों को जिले में बढ़ती हत्या की घटना और नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. साथ ही एनडीपीएस एक्ट से संबंधित सभी लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करने की बात कही है. एसपी ने कहा कि महिला प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, एसटी एससी मामले की कार्रवाई करते हुए कांड का निष्पादन 60 दिन के अंदर करें. वर्ष 2020 तक जितने भी कांड लंबित हैं, उन सभी कांडों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करें. बैठक में पिछले माह में घटित सभी महत्वपूर्ण आपराधिक कांडों की समीक्षा की गयी तथा सभी कांडों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. वर्ष 2024 के पहले जितने भी कांड लंबित हैं, उन सभी कांडों को प्राथमिकता के आधार पर अविलंब निष्पादन करने का लक्ष्य सभी थानों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि संगठित अपराध गिरोहों, अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों तथा सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ सीसीए व एनएसए के तहत कार्रवाई करें. सरकारी जमीन से संबंधित जितने भी मामले थाना में लंबित हैं, उन्हें यथाशीघ्र संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर उनका निष्पादन करें. सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थानों में आम लोगों की समस्याओं को सुनें तथा उनकी समस्याओं को समय पर निष्पादित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel