हजारीबाग. बकरीद पर्व के मद्देनजर सदर बड़ी बाजार व मुफ्फसिल थाना में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई. सदर थाना में बैठक की अध्यक्षता सीओ मयंक भूषण और सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने की. उन्होंने कहा कि पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये. पुलिस प्रशासन शांति व सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैयार है. बैठक में नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष क्यूम अहमद ने कहा कि पर्व के दौरान सभी मस्जिदों के आसपास पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ायी जाये. शहर में फैले गंदगी को जिला प्रशासन साफ-सफाई कराये. निर्बाध बिजली व पानी आपूर्ति करने की मांग की हैं. सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि समस्याओं के निदान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया जायेगा. बैठक में नगर निगम के नगर प्रबंधक संतोष कुमार, संजर मलिक, इकबाल अहमद, आरिफ खान, अशरफ इकराम, मो खालिद, शमशेर आलम, प्रशांत प्रधान, देवेंद्र सिंह, पुष्कर सलुजा समेत कई लोग शामिल थे. सदर थाना प्रभारी सुभाष सिंह, बड़ी बाजार थाना प्रभारी बिट्टू रजक समेत कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. वहीं मुफ्फसिल थाना में हुई शांति समिति के बैठक की अध्यक्षता बीडीओ नीतू सिंह ने की. उन्होंने कहा कि पर्व को भाईचारे के साथ मनायें. पर्व में किसी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस प्रशासन को सूचना दें. मुफ्फसिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर ने कहा कि पर्व के दौरान सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था रहेगा. एसपी अंजनी अंजन के निर्देशों के अनुसार पुलिस बल क्षेत्र के सभी मस्जिदों व धार्मिक स्थलों के आसपास पेट्रोलिंग करेगी. इस अवसर पर भेलवारा मुखिया सुरेश रविदास, इदरीश अंसारी, प्रयाग मिर्दा, रंजीत राम समेत थाना क्षेत्र के सभी गांवों के गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है