लाभुकों के घरों तक नहीं पहुंच रहा है पानी टाटीझरिया. प्रखंड में धरमपुर से टाटीझरिया तक सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. निर्माण के दौरान जल नल योजना की पाइप लाइन कट गयी. इस योजना के तहत धरमपुर एवं मंडपा के ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति की जाती है. पाइप लाइन कट जाने से पानी सड़क पर ही बहने लगा है और लाभुकों के घरों तक जलापूर्ति नहीं हो रही है. इस समस्या को लेकर धरमपुर की मुखिया कांति देवी के साथ ग्रामीणों ने बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज को आवेदन दिया है. ग्रामीण अशोक यादव, पिंटू साव, धर्मेंद्र मोदी, छोटी प्रजापति, अनिल कुमार, शंकर ठाकुर, विकास प्रजापति, छोटन प्रजापति, गीता देवी, अर्चना देवी, बिमला देवी, बबीता देवी के अलावा धरमपुर मडपा के ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर बताया कि हमारे घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. जल नल योजना का पाइप सड़क निर्माण के दौरान कट गया है. धरमपुर विवेकानंद चौक से विवेकानंद स्कूल तक का पाइप जगह-जगह काट दिया गया है. सड़क निर्माण के ठेकेदार पाइप मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. सड़क निर्माण के ठेकेदार से बात करने पर बातचीत करने से इंकार कर दिया. कहा कि सड़क निर्माण कार्य में कटेगा, तो हम कुछ नहीं कर सकते. लाभुकों ने जल्द पाइप लाइन ठीक करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

