बिस्फी. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से कराने के लिए प्रशासन की ओर से लाइसेंस जांच कैंप का आयोजन किया गया. मौके पर प्रखंड क्षेत्र के लोगों के लाइसेंसी बंदूक व गोलियों का भौतिक सत्यापन किया गया. इसे लेकर हथियार धारकों को पूर्व में नोटिस पुलिस ने दिया था. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने कहा कि बिस्फी थाना अंतर्गत 13 लोगों ने लाइसेंसी हथियार लिया था. इसमें से 10 लोगों ने हथियारों का सत्यापन कराया, जबकि एक व्यक्ति ने अपना लाइसेंस दरभंगा ट्रांसफर करवा लिया. बच्चे हुए दो हथियार का भी सत्यापन कर लिया जाएगा. बताया कि कुल 10 लोगों के हथियार में दो पिस्तौल, एक राइफल व सात दोनाली बंदूक है. जिसे सत्यापन करने के बाद धारकों की उपस्थिति में गोदाम में सुरक्षित रख दिया गया. चुनाव संपन्न होने के बाद धारकों को उपलब्ध करा दिया जाएगा. वहीं, पतौना थानाध्यक्ष अनुराग कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र में दिए गए कुल चार हथियार सत्यापन के बाद जमा किया गया. औसी थानाध्यक्ष आदित्य कुमार भगत ने कहा कि दो दोनाली बंदूक सत्यापन के बाद जमा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

