10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुलभ शौचालय बंद रहने से मेला में आने वाले लोगों को होगी परेशानी

मेले में बड़कागांव प्रखंड के 84 गांव के लोग झांकी देखने एवं मेला में शामिल होने आते हैं.

: रामनवमी से पहले शौचालय चालू करने की मांग : सांसद और विधायक के नाम आवेदन सौंपा बड़कागांव. बड़कागांव मुख्य चौक के बस ठहराव के पास सांसद फंड से बना सार्वजनिक सुलभ शौचालय बंद है. यह सुलभ शौचालय बड़कागांव का इकलौता सार्वजनिक शौचालय है. इसके बंद रहने से बाजार आने वाले व यात्रियों को परेशानी होती है. इतना ही नहीं बड़कागांव में रामनवमी को लेकर महा अष्टमी से लेकर एकादशी तक जुलूस निकलता है. रामनवमी एवं विजयादशमी के दिन जुलूस व मेले का आयोजन होगा. मेले में बड़कागांव प्रखंड के 84 गांव के लोग झांकी देखने एवं मेला में शामिल होने आते हैं. ऐसी स्थिति में शौचालय बंद रहने के कारण मेले में आने वाले लोगों को दिक्कत हो सकती है. बासंती दुर्गा पूजा समिति के सचिव सरोज सोनी ने बताया कि यह सुलभ शौचालय तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के फंड से बनाया गया था, तब से यह शौचालय संचालित हो रहा है. एनटीपीसी द्वारा भी दो वर्ष पहले इसका सुंदरीकरण किया गया था. इसके संचालक धानेश्वर तुरी है. उन्होंने बताया कि शौचालय के छह दरवाजे, बिजली स्विच बोर्ड एवं नल की चोरी हो गयी है. इस संबंध में बड़कागांव थाना में एक माह पहले आवेदन दिया गया है. प्रखंड प्रशासन द्वारा शौचालय की मरम्मत करायी गयी है. पानी एवं दरवाजा के अभाव में यह शौचालय चालू हालत में नहीं है. लोगों ने उक्त सुलभ शौचालय चालू कराने की माांग की है. इसके लिये सांसद मनीष जायसवाल, विधायक रोशन लाल चौधरी के नाम सांसद प्रतिनिधि सह मुखिया रंजीत कुमार, बीडीओ एवं रामनवमी महासमिति अध्यक्ष विवेक सोनी को दो अप्रैल को आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel