हजारीबाग. मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष मॉनसून समय से पहले आ रहा है, लेकिन नगर निगम की तैयारी पुराने ढर्रे पर ही चल रही है. शहर की अधिकतर नालियां जाम हैं, जिससे गंदा पानी सड़कों पर आ रहा है. बारिश होने पर स्थिति और भी खराब हो जायेगी. प्रभात खबर प्रतिनिधि ने हजारीबाग नगर निगम के उन मुहल्लों की समस्याओं को जानने का प्रयास किया, जहां बारिश के दिनों में पानी जमा हो जाता है. उत्तरी शिवपुरी के पिंटू कुमार ने बताया कि पिछले कई महीनों से मुहल्ले की नाली की सफाई नहीं हुई है. नाली में प्लास्टिक और अन्य कचरा जमा होने से पानी का बहाव रुक गया है, जिससे गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. संजीव कुमार ने बताया कि नगर निगम द्वारा नाली निर्माण की डिजाइनिंग में गलती हुई है. नाली को सड़क से ऊपर बनाया गया है, जिसके कारण घरों का पानी नाली में न जाकर सड़क पर बहता है. इसके अलावा नाली की नियमित सफाई भी नहीं होती, जिससे मुहल्ले के लोग परेशान हैं. मुहल्ले की कुसुम देवी ने बताया कि सड़क बने 22 साल हो गये हैं, लेकिन आज तक कोई मरम्मत कार्य नहीं हुआ है. मुहल्ले की नालियों की स्थिति काफी खराब है, जिससे बरसात का पानी घरों में घुस जाता है.
16 जून तक नगर निगम क्षेत्र के नाले साफ होंगे
नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार ने बताया कि मॉनसून आने से पहले निगम क्षेत्र के सभी बड़े और मुख्य नाले की सफाई हो जायेगी. इसके लिए निगम के 36 वार्डों में सभी वार्ड जमादार को नाले की सफाई 16 जून तक पूरा करने की जिम्मेवारी दी गयी है. जिस स्थान पर नाले की सफाई कर्मियों से नहीं हो पायेगी, उसे जेसीबी मशीन से साफ किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिस वार्ड में बरसात के दिन जल जमाव की समस्या होती है, इसकी सूचना नगर निगम को दें. सूचना मिलते ही प्राथमिकता के आधार पर सफाई की जायेगी. नाली सफाई कार्य की निगरानी के लिए नगर प्रबंधक और सेनेटरी सुपरवाइजर को भी लगाया गया है. नाले की सफाई के साथ-साथ फॉगिंग का कार्य किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है