टाटीझरिया. टाटीझरिया के एक प्रवासी मजदूर की गुरुवार को मुंबई में मौत हो गयी. बताया गया कि डुमर पंचायत के बेड़म, रानीगंज निवासी 25 वर्षीय बिमल भुईयां (पिता बासुदेव भुईयां) मुंबई में पिछले कई वर्षों से एक होटल में रह कर मजदूरी करता था. गुरुवार को वह होटल का सामान लाने पनवेल की ओर गया था. वहां से लौटने के क्रम में रेलवे ट्रैक पार रहा था, तभी एक ट्रेन की चपेट में आ गया और उसके शरीर तीन टुकड़े हो गये. दुर्घटना के बाद उसके शव को थाने में रखा गया. उसकी पहचान होने के बाद गांव में सूचना भेजी गयी. वहां के उसके साथियों द्वारा शव को ट्रेन से घर लाया जा रहा है. उम्मीद है कि रविवार की सुबह शव गांव पहुंचेगा. गांव में उसके माता-पिता और तीन भाई भी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है