हजारीबाग. व्यावसायिक संघ के प्रतिनिधिमंडल सोमवार को हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल से सांसद सेवा कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की. क्षेत्र में हो रही समस्याओं से अवगत कराया और ज्ञापन सौंपा. संघ के सदस्यों ने बताया कि शहर के सदर अस्पताल से पंचमंदिर चौक, कांग्रेस ऑफिस रोड, गुरु गोविंद सिंह रोड, पैगोडा चौक से अन्नदा चौक तथा सांसद सेवा कार्यालय से लेकर बंशीलाल चौक तक को नो-एंट्री जोन घोषित कर दिया गया है. इससे छोटे यात्री वाहनों का आवागमन बंद हो गया है, जिससे व्यापारिक गतिविधियां पूरी तरह से प्रभावित हो रही हैं. व्यापारियों ने कहा कि टोटो न केवल माल ढुलाई के लिए सुलभ साधन है, बल्कि बुजुर्ग, महिलाएं व मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए परिवहन का साधन है. नो-एंट्री लागू हो जाने से ग्राहक मेन रोड तक पहुंच नहीं पा रहे हैं. जो ग्राहक स्कूटी तथा मोटरसाइकिल से आते हैं, उन्हें ट्रैफिक पुलिस द्वारा अनियमित चालान की कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है. इस भय से अधिकांश ग्राहक मेन रोड आने से बचने लगे हैं, जिससे दुकानों की बिक्री में भारी गिरावट आयी है. व्यापारियों ने कहा कि इस समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो व्यापार पूरी तरह चौपट हो जायेगा. व्यापारियों के सामने रोजगार का संकट उत्पन्न हो जायेगा. सांसद मनीष जायसवाल ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरतापूर्वक से लिया. आश्वस्त किया कि इस विषय पर शीघ्र पुलिस-प्रशासन, नगर निगम तथा ट्रैफिक विभाग के वरीय अधिकारियों से बैठक कर इस समस्या का समाधान निकाला जायेगा. मौके पर बजरंग अग्रवाल, नीरज मुनका, अजय बंसल, सुरेश जैन, सुनील अग्रवाल व मनीष पोद्दार सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है