हजारीबाग. उपायुक्त नैंसी सहाय एवं एसीएमओ डॉ शशि जायसवाल के निर्देश पर खाद्य प्रतिष्ठानों में जांच अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी ने शहर के शारदा स्वीट् एंड फैमिली रेस्टोरेंट, चिकन राइस बॉक्स सहित कई खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी होटल एवं रेस्टोरेंट संचालकों को उनके यहां कार्यरत कर्मियों की वार्षिक स्वास्थ्य जांच कराने एवं मेडिकल फिटनेस प्रमाण-पत्र रखने को कहा. साथ ही पानी की गुणवत्ता की जांच समय पर कराना सुनिश्चित करने को कहा. इस दौरान कई खाद्य प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों का सैंपल लिया.
मधुमक्खियों के हमले में पति पत्नी समेत तीन घायल
हजारीबाग. मधुमक्खी के हमले में दारू थाना क्षेत्र के चिरूवां निवासी श्यामसुंदर प्रसाद, पत्नी रूबी देवी सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. श्यामसुंदर प्रसाद और पत्नी रूबी देवी स्कूटी से बच्चे का स्कूल जा रहे थे. इसी बीच चिरूवां के पास मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें दंपती समेत एक अन्य व्यक्ति घायल हो गये. तीनों घायलों को ग्रामीणों व भाजपा नेता सुरेश प्रसाद के सहयोग से हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. सांसद के निर्देश पर मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी अस्पताल पहुंच कर घायलों का हालचाल लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है