बड़कागांव. मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करनेवाले सैनाथ साह के पुत्र किशोर कुमार ने जैक द्वारा आयोजित इंटर साइंस की परीक्षा में 474 अंक लाकर झारखंड में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. बड़कागांव पूर्वी पंचायत के पंकरी बरवाडी गांव निवासी किशोर को 94.8 प्रतिशत अंक मिले है. वह बड़कागांव प्लस टू हाई स्कूल का छात्र है. किशोर ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. इधर, पूर्वी पंचायत के मुखिया विमला देवी, प्लस टू हाई स्कूल के प्राचार्य कृष्ण कन्हैया, शिक्षक अशोक कुमार राम, मनीष चंद्र पांडेय, निकास रजवार, मदन कुमार, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कुलवंत सिंह, संदीप सिंह, राजकुमार साव सहित कई लोगों ने उसके घर पहुंच कर बधाई दी. प्रभारी प्राचार्य कृष्ण कुमार कन्हैया ने बताया कि बिना ट्यूशन के किशोर कुमार ने इंटर साइंस की तैयारी की थी.
इंजीनियर बनना चाहता है किशोर
किशोर ने आगे की पढ़ाई कर इंजीनियर बनना है. किशोर ने बताया कि उसे शिक्षकों का मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहा. नर्सरी से लेकर इंटर तक की परीक्षा में हमेशा प्रथम स्थान प्राप्त किया. मां समय पर पढ़ने के लिए उठा देती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है