केरेडारी. केरेडारी पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत होने पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने सोमवार को हजारीबाग में केरेडारी मुखिया सोनिया देवी व पंचायत सचिव रोहित राज को प्रशस्ति पत्र और गांधी की रजत प्रतिमा देकर सम्मानित किया. पूर्व में भी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के हाथों रांची में मुखिया व पंचायत सचिव को सम्मान मिल चुका है. टीबी मुक्त पंचायत के मानदंडों पर पिछले दो वर्षों से केरेडारी पंचायत के जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य कर्मी, चिकित्सा पदाधिकारी, पंचायत के सचिव व स्थानीय ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. कार्यक्रम में उपायुक्त के अलावा जिला परिषद अध्यक्ष, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी आदि मौजूद थे़
टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में पंचायतों को किया गया सम्मानित
हजारीबाग. हजारीबाग नगर भवन में सोमवार को टीबी उन्मूलन कार्यक्रम-2025 के तहत मुखिया और पंचायत सचिवों के लिए सम्मान समारोह सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने लोगों से जिले के सभी पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित करने के लिए एकजुट होकर कार्य करने पर बल दिया. वहीं जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने सभी मुखियाओं से आगे आकर सहयोग करने की बात कही. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ आरके जायसवाल ने यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम पर विस्तृत जानकारी देते हुए समाज में टीबी के मरीजों को पहचान कर उपचार कराने का आग्रह किया. उपायुक्त ने वर्ष 2024 में जिले के तीन प्रखंड (केरेडारी प्रखंड के केरेडारी पंचायत, बरही प्रखंड के धनवार पंचायत और बरकट्ठा प्रखंड के सूदन पंचायत) को टीबी मुक्त होने पर प्रमाण पत्र और गांधी जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया. केरेडारी पंचायत को लगातार दूसरे वर्ष यह सम्मान दिया गया, जबकि सूदन व धनवार पंचायत को पहली बार टीबी मुक्त करने के लिए सम्मानित किया गया.डीएस और मुखिया सम्मानित हुए
बरही. बरही प्रखंड का धनवार पंचायत अब टीबी मुक्त हो गया है. इस उपलब्धि के लिए हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय ने सोमवार को बरही अनुमंडलीय अस्पताल के उप अधीक्षक सह चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रकाश ज्ञानी व धनवार पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद को सम्मानित किया. इस अवसर पर जिप अध्यक्ष उमेश मेहता, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ आरके जायसवाल, पंचायत सचिव सरोज कुमार, एसटीएस रविशंकर कुमार, एसटीएलएस बिजेंद्र कुमार समेत प्रखंड के स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.टीबी मुक्त पंचायत अभियान को गति देने के लिए जांच का प्रतिशत बढ़ाये : डीडी
सीहजारीबाग. उप विकास आयुक्त (डीडीसी) इश्तियाक अहमद ने सोमवार को समाहरणालय में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक की. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और नियमित स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की गयी. डीडीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को गर्भवती महिलाओं की समय पर प्रसव पूर्व जांच सुनिश्चित करने, एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों की सुविधाओं को प्रभावी ढंग से संचालित करने का निर्देश दिया. साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों की नियमित स्क्रीनिंग की डेटा एंट्री सुनिश्चित करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग की इंट्री सीएचओ और एएनएम आपसी समन्वय से करें. डीडीसी ने टीबी मुक्त पंचायत अभियान को गति देने के लिए यक्ष्मा पदाधिकारी को जांच का प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मी, चिकित्सक, नर्स, एएनएम आदि कर्मियों के कार्यों का समय-समय पर आकलन किया जायेगा और लापरवाही बरतने वालों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में डीपीएम, यक्ष्मा पदाधिकारी सहित कई स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है