7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटीझरिया की लापता बच्चियां घर लौटीं

पुलिस व जनप्रतिनिधि की पहल

टाटीझरिया. टाटीझरिया के अमनारी से लापता तीनों नाबालिग लड़कियां रविवार की देर रात घर वापस आ गयीं. तीनों बच्चियां हजारीबाग के दीपूगढ़ा स्थित रोजबर्ड स्कूल में थीं. जहां से उन्हें वापस लाया गया. बताया जा रहा है कि इन लड़कियों ने घर का कुछ काम नहीं किया था. जिस पर उनकी मां ने डांट-फटकार लगायी थी. इसके बाद तीनों एक साथ घर से पहले झरपो फिर वहां से हजारीबाग चली गयीं. तीनों बस स्टैंड के होटल में काम खोज रही थीं. पूछे जाने पर बताया कि उनके माता-पिता नहीं हैं, इसलिए काम की तलाश में हैं. होटलवाले ने उन्हें दीपूगढ़ा स्थित स्कूल भेज दिया, जहां रोजबर्ड स्कूल की संचालक ने तीनों को शरण दिया. इसी बीच दो लड़कियों को घर की याद सताने लगी और वे रोने लगीं. स्कूल की संचालक ने उन्हें घर जाने के लिए पैसे दिये. दोनों बच्चियां सवारी से टाटीझरिया पहुंची. रास्ते में उन्हें अमनारी के ही दो लोग मिले. उन्होंने मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र पांडेय को सारी जानकारी दी. फिर थाना प्रभारी और जनप्रतिनिधि मिलकर दीपूगढ़ा स्कूल जाकर वहां सो रही तीसरी बच्ची को रात 12 बजे लेकर आये और तीनों बच्चियों को घर वालों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel