हजारीबाग. जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से फरार तीन सजायाफ्ता कैदी मामले को लेकर जेल प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. सोमवार को केंद्रीय कारा में पदस्थापित चार कर्मियों को दूसरे जेल में स्थानांतरित कर दिया गया. इनमें दो क्लर्क शालीन और मो सोनू एवं दो कंप्यूटर ऑपरेटर विभाष कुमार अौर अंबुज सिंह शामिल हैं. वहीं इस मामले में दो हेड वार्डर को जेल प्रशासन लापरवाही बरतने के आरोप में पहले ही निलंबित कर चुका है. इसके अलावे अन्य जेल कर्मियों की संलिप्तता की जांच चल रही है. बता दें कि 30 दिसंबर की देर रात हजारीबाग जेपी केंद्रीय कारा में सजा काट रहे तीन सजायाफ्ता कैदी देवा भुइयां, राहुल रजवार एवं जीतेंद्र रवानी जेल की दीवार फांदकर फरार हो गये थे.
फरार कैदियों का सुराग नहीं :
जेल से फरार तीनों सजायाफ्ता कैदियों का छह दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. इसे लेकर हजारीबाग पुलिस लगातार झारखंड के अलावे अन्य राज्यों में छापामारी कर रही है. हालांकि पुलिस का दावा है कि फरार तीनों कैदियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

