9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइटेंशन टावर पर चढ़ा विक्षिप्त युवक

ग्रामीणों ने समझा कर नीचे उतारा

बरकट्ठा. जाको राखे साइयां मार सके न कोय-यह कहावत ग्राम बड़कीटांड़ निवासी राजू टुडू (32 वर्ष, पिता बाबूराम मांझी) के साथ सच साबित हुई. हुआ यूं कि सोमवार को गोरहर पंचायत के ग्राम बड़कीटांड़ में राजू टुडू अचानक बिजली के हाइटेंशन टावर पर चढ़ गया. जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. जानकारी मिलने पर अटका पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जीवाधन मंडल भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति को संभाला. टावर पर चढ़े युवक को समझाना शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद लोगों के समझाने पर युवक सही-सलामत टावर से नीचे उतर आया. युवक के सुरक्षित उतरते ही वहां मौजूद उसके माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े. बेटे को सकुशल देखकर दोनों भावुक हो गये और उसे गले लगा लिया. ग्रामीणों ने भी ईश्वर का शुक्रिया अदा किया कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया. परिजनों ने बताया कि राजू टुडू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. बताया जा रहा है कि कोडरमा के बांझेडीह पावर प्लांट से चार लाख पावर लाइन का हाइटेंशन तार बड़कीटांड़ से होकर गुजरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel