प्रतिनिधि कटकमसांडी कटकमदाग थाना क्षेत्र के कदमा गांव में गुरुवार की रात कुलदीप पांडेय के घर चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखा हुआ नगद ,जेवरात ,वर्तन कपड़ा सहित छह लाख का चोरी कर फरार हो गये. इस संबंध में भुक्तभोगी के पुत्र मनीष पांडेय ने कटकमदाग थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया है .दर्ज मामला में कहा गया है कि कुलदीप पांडेय का कदमा गांव में दो जगह घर है . एक पुराना शिव मंदिर के पास और दूसरा रेलवे पुल ओवर ब्रिज के पास है. पुराना घर में मेरे पिताजी सोते थे. जबकि नया घर में मनीष पाण्डेय अपनी पत्नी संग रहते है . कुलदीप पांडेय प्रत्येक दिन अपनी पत्नी के साथ अपने बेटे के घर खाना खाकर रात को सोने पुराना घर आते थे . लेकिन सात अगस्त को वह अपने पुत्र के घर खाना खाकर बारिश होने के कारण वहीं सो गये. इसी दौरान रेलवे ओवर ब्रिज स्थित पुराने मकान में ताला तोड़कर चोरों ने घर के अंदर प्रवेश किया . जिसके बाद चोर घर में रखा हुआ गोदरेज , बक्सा का ताला तोडकर जेवरात ,जरूरी कागजात, नगद ,वर्तन आदि सहित छह लाख की संपत्ति लेकर फरार हो गये. घर में किसी भी व्यक्ति के नहीं रहने के कारण चोर घर के सारे सामान ले जाने में सफल रहे. आरोप में कहा गया है कि लगभग तीन लाख नगद जो पिताजी माताजी ने घर के काम के लिए रखा था . वहीं माताजी के सारे गहने जैसे कान के झुमके, नाक का नथिया, मंगटीका, कंगन, पायल, मंगलसूत्र, बिछिया और मनीष पाण्डेय का सोने का चेन और अंगूठी, चांदी का ब्रासलेट, सोने का कडा के अलावा जमापूंजी, और जरूरी कपडे आदि सारे समान ले उड़े .इस बाबत कटकमदाग थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय ने कहा कि चोरी का कटकमदाग थाना कांड संख्या 133/25 दर्ज कर लिया गया है . पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है . जल्द से जल्द मामले का उदभेदन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

