हजारीबाग. नगर निगम की बैठक उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें नगर आयुक्त समेत नगर निगम के अधिकारी शामिल हुए. उपायुक्त ने जिले के शहरी क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं के अंतर्गत दिये जाने वाले सेवाओं के बारे में जानकारी ली. उपायुक्त ने कर्मियों की संख्या, शहरों की सफाई व कचरा प्रबंधन के लिए प्रयोग में लाये जाने वाले वाहनों की संख्या व उसकी वर्तमान स्थिति पर चर्चा की. उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में विभिन्न समाचार-पत्रों के माध्यम से शहरों की गंदगी व साफ-सफाई की सूचना प्राप्त हो रही है. इस विषय पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने बेहतर व सुनियोजित प्रबंधन प्रणाली को अपनाकर शहरी क्षेत्र को विभिन्न स्थानों को चिह्नित करते हुए साफ-सफाई की प्रक्रिया को नियमित व व्यवस्थित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बेहतर कचरा प्रबंधन प्लान, बरसात में मच्छरों से उत्पन्न होने वाली बीमारियों से बचाव हेतु फॉगिंग प्लान (सभी वार्डों में रूट प्लान के आधार पर), शहर की नालियों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नाला सफाई का प्लान आदि को सूचीबद्ध करते हुए तत्काल प्रभाव से लागू करें. साथ ही इन कार्यों की सूक्ष्म मॉनिटरिंग करने की जिम्मेवारी नगर निगम के वरीय अधिकारी तय करें. जो वाहन क्रियाशील नहीं, उन्हें तत्काल एमवीआइ से कबाड़ घोषित करवायें. सहायक नगर आयुक्त और सिटी मैनेजर को आवंटित कार्यों की प्रतिदिन की रिपोर्ट वॉट्स ऐप के माध्यम से निगरानी करें. मानसून को देखते हुए जल-जमाव की समस्याओं से निपटने और नालों की सफाई जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है