हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय में विकसित भारत युवा कनेक्ट अभियान के अंतर्गत विविध कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया. जिसमें सड़क सुरक्षा को लेकर कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा ने सड़क सुरक्षा के महत्व को बताया. युवाओं के लिए संदेश जारी किया गया. इसी कड़ी में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय में ‘रन फॉर विकसित भारत 2047 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कुलपति ने हरी झंडी दिखा कर पदयात्रा को शुरू किया. उन्होंने विश्विद्यालय परिसर में पिछले वर्ष हुए दुर्घटना पर दुख और चिंता प्रकट की. सड़क सुरक्षा अभियान को आरंभ करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के कारण आकस्मिक मानव पूंजी ह्रास को रोकने का प्रयास किया जायेगा. इसके लिए विश्वविद्यालय के युवाओं को सामाजिक रूप से जुड़ने का आह्वान किया. यह दौड़ केवल एक शारीरिक गतिविधि नहीं, बल्कि हमारे देश को आगे ले जाने की दौड़ है. इस कार्यक्रम के बाद विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम के सामाजिक प्रचार-प्रसार के लिए कुलपति के नेतृत्व में विश्व विद्यालय प्रशासनिक भवन से समाहरणालय तक पदयात्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हजारीबाग पुलिस अधीक्षक ने इस अभियान की सराहना की तथा इसे आगे बढ़ाने में सहयोग का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

