हजारीबाग. एफसीआइ गोदाम मोरांगी में चावल लदे ट्रक में तिरपाल बांधने के दौरान खलासी गिर गया. सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान नूर मुहल्ला निवासी शहबाज अंसारी (पिता स्व पीर मोहम्मद) के रूप में हुई़ शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया़
महिला से सोने की चेन छीनी, वारदात सीसीटीवी में कैद
कटकमसांडी. कटकमदाग थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में बुधवार की दोपहर 12:28 बजे दिनदहाड़े लुटेर एक महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार महिला गीता देवी हजारीबाग से अपने घर टोटो पर सवार होकर लौट रही थी. जैसे ही नावाडीह में टोटो से उतरकर अपने घर जाने लगी, इसी दौरान पीछा कर रहे बाइक सवार दो युवकों ने महिला के गले से सोने का चेन झपट कर फरार हो गये. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. घटना की जानकारी कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार को दे दी गयी है.
शराब दुकान के तीन कर्मियों ने की लाखों की हेराफेरी, प्राथमिकी
बरही. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक सुमितेश कुमार ने बरही के लाइसेंसी दुकानों के तीन कर्मियों के विरुद्ध बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें आशीष कुमार, शशिभूषण कुमार (दोनों ग्राम सिरमा, थाना पाटन, जिला पलामू) व अमित सिंह (ग्राम पिपरा, थाना चौपारण) को आरोपी बनाया है़ इन पर 32,03,723 रुपये की सरकारी राशि की हेराफेरी करने का आरोप है. एस जैन एंड कंपनी द्वारा किये गये आंतरिक अंकेक्षक में उक्त हेराफेरी उजागर हुई. अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों ने हिसाब-किताब में शराब की वास्तविक बिक्री से भी कम दिखाया और राशि की हेराफेरी की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है