30.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जननी स्वास्थ्य मेला में 873 महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

दो दिवसीय नि:शुल्क जननी स्वास्थ्य मेला सोमवार को शुरू हुआ.

हजारीबाग. मिशन रोड रवींद्र पथ स्थित श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी द्वारा संत कोलंबस मिशन हॉस्पिटल में आयोजित दो दिवसीय नि:शुल्क जननी स्वास्थ्य मेला सोमवार को शुरू हुआ. मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने मेला का शुभारंभ किया. शिविर में 873 महिलाओं की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी. शिविर में चिकित्सक डॉ जेके आर्य, डॉ एएन सिंह, डॉ पूजा बैरवा, डॉ फोरम कटारा, डॉ रणजीत, डॉ रिंकू यादव, डॉ मिताली सोरेन, डॉ प्रिंस कुमार, डॉ मधु झा आदि ने स्वास्थ्य जांच कर चिकित्सीय परामर्श दिया. विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि महिलाओं के लिए विशेष नि:शुल्क शिविर का आयोजन मिशन हॉस्पिटल का एक अनूठा एवं सकारात्मक पहल है. मौके पर डॉ अमित अमर सोरेन, निपम खलखो, दीपक अनिल जोजो, एमानुएल खलखो, डाॅ अंकुर भार्गव, डॉ रंजीत कुमार, डॉ रिंकी यादव, पूजा उपाध्याय, मेघा सिंह, प्रिया केसरी, सहेली नस्कर, अंजू रानी, सचिन श्रीवास्तव, आशीष रॉय, पवन पासवान, मुस्कान मिश्रा, अनिंदिता मंडल, एकरामुल हक, अंकित कुमार, मुस्कान कुमारी, चंचला कुमारी, करण कुमार दास, नीलेश रक्षित, राम कुमत, सोनाली, पिंकू सीआर, राकेश कुमार, मंतोष तिवारी, सुनंदी, दीपक कुमार, सैफ, आशीष कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सैनिटरी नैपकिन वेंडिग मशीन वितरित

हजारीबाग. बालिकाओं के बीच मासिक धर्म के प्रति स्वच्छता एवं स्वास्थ्य को लेकर सोमवार को समाहरणालय परिसर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत सैनिटरी नैपकिन वेंडिग मशीन वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बालिकाओं के बीच सैनिटरी नैपकिन वेंडिग मशीन का वितरण डीडीसी इश्तियाक अहमद, डीआरडीए निदेशक मां देव प्रिया, डीपीओ पंकज तिवारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक निवेदिता राय ने संयुक्त रूप से किया. डीडीसी इश्तियाक अहमद ने कहा कि इस मशीन में 100 सेनेटरी नैपकिन डाला हुआ है. बच्चियां इस मशीन का सदुपयोग अच्छे से व शत प्रतिशत इस्तेमाल करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें