हजारीबाग. शहर के खाद्य प्रतिष्ठानों में शनिवार को नियमित जांच अभियान चलाया गया. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी चंद्र प्रकाश गुग्गी ने कई खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया. उन्होंने उत्तम स्वीट्व, वन भोजन रेस्टोरेंट, ग्रिल इन, लस्सी कॉर्नर, स्ट्रीट कॉफी एवं झिंझरिया पुल के समीप बैंक्वेट हॉल आदि खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी होटल एवं रेस्टोरेंट के संचालकों को कार्यरत कर्मियों की वार्षिक स्वास्थ्य जांच कराने एवं मेडिकल फिटनेस प्रमाण-पत्र रखने को कहा. पानी की गुणवत्ता की जांच समय पर कराने की बात कही. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने संचालकों को निर्देश दिया कि अपने रसोईघर को अच्छी तरह से हाइजीन कंडीशन में रखें. फूड विक्रेता मिठाइयों को सुरक्षित एवं अत्यधिक आकर्षक बनाने एवं रखने के लिए अखाद्य औद्योगिक रंगों का उपयोग नहीं करें.
बंद घर से नकद समेत 12 लाख के जेवरात की चोरी
हजारीबाग. शहर के दीपूगढ़ा न्यू डीएफओ कॉलोनी स्थित एक बंद घर से चोरों ने नकद समेत 12 लाख के जेवरात की चोरी कर ली. इस संबंध में भुक्तभोगी मकान मालिक पवन कुमार ने कोर्रा थाना में मामला दर्ज कराया है. कोर्रा थाना की पुलिस पे स्थल का निरीक्षण किया. प्राथमिकी के अनुसार, 21 फरवरी को शाम 7:00 बजे घर मालिक अपने परिवार के साथ इचाक थाना क्षेत्र के अलौंजा अपने पैतृक घर गये थे. चाेरों ने दरवाजा में लगा ताला तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर गये. कमरे के लॉकर, अलमीरा बक्सा का ताला तोड़ कर सोना चांदी के जेवर और नकद 1.25 लाख उठा ले गये. भुक्तभोगी पवन कुमार ने बताया कि मेरे माता-पिता कुंभ स्नान करके घर लौटे थे. उनसे मिलने गया था. भुक्तभोगी ने बताया कि मकान के पास एक घर में लगे सीसीटीवी में एक चोर की तस्वीर कैद हुई है. चोर रात 1:00 बजे घर के अंदर घुसा और रात 2:07 में चोरी कर निकला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है