हजारीबाग. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डीसी शशि प्रकाश सिंह ने परिसदन भवन परिसर और जिला समाहरणालय भवन परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस है. यह दिन हमें अपनी प्रकृति और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को याद दिलाता है. हम सभी को समझना होगा कि स्वच्छ पर्यावरण हमारे जीवन के लिए कितना आवश्यक है. पेड़ों के बिना जीवन संभव नहीं है. वे हमें ऑक्सीजन देते हैं. वायु प्रदूषण को कम करते हैं. जलवायु संतुलन बनाये रखने में मदद करते हैं. हमें केवल आज के दिन ही नहीं, बल्कि प्रत्येक दिन पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करना चाहिए. हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए. उसकी देखभाल करनी चाहिए. जल संरक्षण, बिजली की बचत, प्लास्टिक का कम उपयोग और कचरे का उचित निबटान भी पर्यावरण संरक्षण के महत्वपूर्ण पहलू हैं.
बरही टोल प्लाजा में पौधरोपण, 500 पौधे लगाये गये
बरही. विधायक मनोज कुमार यादव व एनएचएआइ के महाप्रबंधक सह परियोजना निदेशक मनोज कुमार पांडेय ने विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को जीटी रोड स्थित बरही टोल प्लाजा परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों में पौधरोपण किया. एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. मौके पर विधायक ने कहा कि प्रदूषण को रोकने और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए हरियाली बेहद जरूरी है. एनएचएआइ के महाप्रबंधक सह परियोजना निदेशक ने कहा कि हम सड़क निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. एनएचएआइ अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत 500 पौधे लगाये गये हैं. कार्यक्रम में चौपारण मुखिया संघ अध्यक्ष बीरेंद्र रजक, एनएचएआइ अभियंता अभिषेक मिश्रा, टीम लीडर नीलेश पांडेय, प्लांटेशन एक्सपर्ट सारिका कुंडू, प्लांटेशन एडवाइजर एचएस गुप्ता, प्लांटेशन मैनेजर दीपक हेम्ब्रम सहित टोल प्लाजा के कर्मचारी व अन्य लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है