31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्लास्टिक का परहेज और पर्यावरण संरक्षण जरूरी : प्राचार्य

अन्नदा कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया.

हजारीबाग. अन्नदा कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत रैली से हुई. प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी व प्रोफेसर इंचार्ज डॉ सुभाष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली कॉलेज परिसर से निकलकर हजारीबाग झील तक पहुंची. वहां पहुंच कर स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाया. पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. मौके पर प्राचार्य ने लोगों को प्लास्टिक के उपयोग से परहेज करने व पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार बनने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कृष्णा कुमार यादव, आईक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डॉ बरनांगो बनर्जी, डॉ विवेक, डॉ अंजन चौधरी, एनएसएस स्वयंसेवक रितिक, अंगद, राहुल, अंकित, शुभम, श्वेता, लक्ष्मी, तान्या, दिव्या, प्रियांशु, नीधि, लोकेश, आशिक, प्रिया, करण, विश्वजीत, फहीम, आयुष, आयुष सोनी, साक्षी, सूरज, लक्ष्मी महतो, प्रीति, नीलम, अबुलेस, हादी, अंशु, राहुल, मीनाक्षी, आरती, मिलन, हिमांशु समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

विनोबा भावे विवि में प्लास्टिक उन्मूलन कार्यशाला का आयोजन

हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विभावि परिसर में प्लास्टिक उन्मूलन अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया. इस अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों को प्लास्टिक की बोतल, कंटेनर सहित अन्य वस्तुओं को फेंकने के बजाय दोबारा उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. जंतु विज्ञान विभाग में गठित इको क्लब के डॉ किशोर कुमार गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों के व्यवहार में छोटा परिवर्तन भी बड़ा बदलाव ला सकता है. प्लास्टिक का पुनः उपयोग पर्यावरणीय संकट को कम करने में सहायक सिद्ध हो सकता है. कार्यक्रम में धीरज कुमार मंडल, मनत कुमार, देवयांशु कुमार, शेखर सुमन सना, पायल, अमन, राजेंद्र, सुप्रिया समेत अन्य विद्यार्थी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel