इचाक. रांची-पटना मार्ग पर इचाक मोड़ बैंक ऑफ इंडिया के पास एक ट्रेलर ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक के पीछे बैठी महिला सरिता देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे की है. मृतका कटकमसांडी थाना क्षेत्र के रेबर बलिया गांव निवासी सकलदेव सिंह की पत्नी थी. बताया जा रहा है कि सकलदेव सिंह पत्नी के साथ बाइक (जेएच02बीएन-1884) से हजारीबाग जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार में पीछे से आ रहे ट्रेलर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे सरिता देवी सड़क पर गिर गयी. ट्रेलर महिला का सिर कुचलते हुए भाग निकला. यह देख घायल सकलदेव सिंह अचेत होकर गिर पड़े. दुर्घटना के बाद वहां आसपास के लोग जुट गये. लोगों ने पीछा कर ट्रेलर को टोल प्लाजा के पास पकड़ लिया. इधर, घटना की सूचना पाकर मृतका के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ रोड जाम कर दिया. सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता, उपप्रमुख सत्येंद्र कुमार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद शाम करीब साढ़े सात बजे परिजनों ने जाम हटाया. मृतका सरिता देवी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कंडसार गांव निवासी संजय कुमार सिंह की समधिन थी. उसके तीन पुत्री व दो पुत्र हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

