23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोने को पछाड़ती चांदी, रिकॉर्ड तेजी ने बाजार में मचाई हलचल, एक हफ्ते में 16% की उछाल

Silver Rate Today: भारत में भी चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 999 शुद्धता वाली चांदी का वायदा भाव 2,53,280 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया

Silver Rate Today: वैश्विक बाजार में चांदी लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. 29 दिसंबर को स्पॉट सिल्वर की कीमत 82.95 डॉलर प्रति औंस के ऑल-टाइम हाई तक पहुंच गई. एशियाई कारोबार के दौरान इसमें हल्का करेक्शन जरूर दिखा, लेकिन इसके बावजूद चांदी एक दिन में 1.55 फीसदी और एक हफ्ते में 16 फीसदी से ज्यादा मजबूत बनी रही. विशेषज्ञों के अनुसार, चांदी की सप्लाई सीमित है, जबकि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, सोलर पैनल, सेमीकंडक्टर और ग्रीन एनर्जी सेक्टर से इंडस्ट्रियल मांग लगातार बढ़ रही है. यही वजह है कि निवेशक इसे सिर्फ कीमती धातु नहीं, बल्कि एक रणनीतिक औद्योगिक धातु के तौर पर भी देख रहे हैं.

घरेलू बाजार में भी उछाल, MCX पर चांदी ने बनाया नया शिखर

भारत में भी चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 999 शुद्धता वाली चांदी का वायदा भाव 2,53,280 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया. यह अपने पिछले बंद भाव से करीब 5.6 फीसदी ज्यादा है.
ऑगमोंट बुलियन की 24 दिसंबर को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बीते कुछ वर्षों में चांदी की स्पॉट कीमत में 140 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि मजबूत निवेश मांग, सीमित खनन उत्पादन और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं ने चांदी को सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में और आकर्षक बना दिया है. देश के बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में चांदी के दाम लगभग समान रहे, जबकि कुछ राज्यों में स्थानीय टैक्स और लॉजिस्टिक्स के कारण मामूली अंतर देखा गया.

आगे का आउटलुक: करेक्शन संभव, लेकिन ट्रेंड अभी भी मजबूत

VT Market के एपीएसी रीजन के सीनियर मार्केट एनालिस्ट जस्टिन खू के अनुसार, चांदी की कीमतों में हालिया तेज उछाल के बाद निकट अवधि में मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है. उनका मानना है कि चांदी फिलहाल अपने मीडियम-टर्म एवरेज से काफी ऊपर ट्रेड कर रही है, जिससे कुछ समय के लिए कंसोलिडेशन स्वाभाविक है. हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि यह गिरावट ट्रेंड के खत्म होने का संकेत नहीं होगी.

महंगाई की चिंताएं, राजकोषीय दबाव और रियल इंटरेस्ट रेट्स को लेकर अनिश्चितता अब भी कीमती धातुओं के पक्ष में माहौल बनाए हुए हैं. जस्टिन खू के मुताबिक, गोल्ड-सिल्वर रेशियो में आई तेज गिरावट यह दिखाती है कि चांदी ने सोने के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन अब बाजार में रोटेशन हो सकता है—जहां सोना स्थिर रहेगा और चांदी में हल्का करेक्शन आएगा. लंबी अवधि में, मजबूत फंडामेंटल्स के चलते चांदी का आउटलुक अब भी पॉजिटिव बना हुआ है.

शहर (City)1 किलो चांदी की कीमत (₹)
चेन्नई₹2,73,900
मुंबई₹2,50,900
दिल्ली₹2,50,900
कोलकाता₹2,50,900
बेंगलुरु₹2,50,900
हैदराबाद₹2,73,900
केरल₹2,73,900
पुणे₹2,50,900
वडोदरा₹2,50,900
अहमदाबाद₹2,50,900

Also Read: कम वॉल्यूम में फंसा शेयर बाजार, नए साल से सुधर सकते हैं हालात

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
अभिषेक पाण्डेय ने दादा माखनलाल के बगिया माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वर्तमान में वे ‘प्रभात खबर’ में बिजनेस कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. अभिषेक इंडस्ट्री न्यूज के साथ-साथ पर्सनल फाइनेंस, सक्सेस स्टोरी, MSME, एग्रीकल्चर और सरकारी योजनाओं पर नियमित रूप से लिखते हैं. डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में वे पिछले दो वर्षों से सक्रिय हैं. मूल रूप से छपरा के रहने वाले अभिषेक की स्कूली और उच्च शिक्षा छपरा में हुई है. लेखन के अलावा उन्हें कुकिंग, संगीत, साहित्य, फिल्में देखना और घूमना बेहद पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel