दिव्यांगों को सशक्त बनाना है: शेफाली गुप्ता हजारीबाग. शहर के कारगिल पेट्रोल पंप के समीप स्थित रिंग रोसेस बैंक्वेट हाॅल में ओम आरोहणम् संस्थान की ओर से गुरुवार को संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां दिव्यांग एवं सेविकाओं से संवाद किया गया. ओम आरोहणम् संस्थान की संस्थापक सह भाजपा नेता शेफाली गुप्ता ने संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की. दिव्यांगों को शाॅल ओढ़ा कर स्वागत किया. कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी. शेफाली गुप्ता ने कहा कि दिव्यांग हमारे समाज के अभिन्न सदस्य हैं. उनकी देखभाल एवं आत्मनिर्भर बनाना हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है. दिव्यांगों को सशक्त बनाना है और उन्हें समाज में सम्मानजनक स्थान दिलाना है. यह कार्यक्रम कटकमदाग, कटकमसांडी एवं दारू प्रखंड में भी होगा. भारतीय जन जागृति केंद्र के उमेश प्रताप भारती ने शेफाली गुप्ता को अंगवस्त्र भेंट किया. मौके पर एमएसएमई विभाग के काे-ऑर्डिनेटर श्रीशद त्रिपाठी, समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, अवधेश पांडेय, शीला कुमारी, उमेश प्रताप भारती, इंद्र नारायण कुशवाहा, सुबोध ओझा, अमन शुक्ला, संजय कुमार, नंद किशोर प्रसाद, मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार एवं दीपक शर्मा सहित कई दिव्यांग व विभिन्न संस्थान के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है