22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवा समाप्त, मानदेय पर रोक

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में नामांकन डेटा इंट्री के लिए नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवा विभाग ने समाप्त कर दिया है.

हजारीबाग. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में नामांकन डेटा इंट्री के लिए नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवा विभाग ने समाप्त कर दिया है. झारखंड राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से 2008 में कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति की गयी थी. डाइट में नामांकन के बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम 2022 में विभागीय स्तर से पूरी तरह बंद होने के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवा को समाप्त किया गया है. प्रभारी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक (आरजेडीइ) प्रवीण रंजन ने गुरुवार को बताया डाइट कार्यालय में प्रशिक्षण का संचालन 2022 तक क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक कार्यालय के अधीन रखा गया था. इधर कंप्यूटर ऑपरेटर ने जनवरी 2025 तक मानदेय प्राप्त किया है. प्रवीण रंजन ने बताया जानकारी मिलने के बाद सबसे पहले फरवरी 2025 से कंप्यूटर ऑपरेटर की मानदेय पर रोक लगाया गया है. माध्यमिक शिक्षा एवं झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद दोनों के विभागीय निदेशक को पत्र भेजकर दिशा-निर्देश मांगा गया है. वहीं, अपनी सेवा समाप्ति के बाद भी कंप्यूटर ऑपरेटर सुमित सिंहा उर्फ विक्की के प्रतिदिन क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक कार्यालय पहुंचकर विभागीय कार्यों में हस्तक्षेप पर दूसरे कई सरकारी कर्मियों ने सवाल खड़ा किये हैं. पूरे मामले पर विक्की ने कहा मुझे सेवा समाप्ति से संबंधित कोई जानकारी विभागीय स्तर से नहीं मिली है. जनवरी 2025 तक मानदेय मिला है. इसके बाद के मानदेय की मांग माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से की गयी है. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में नामांकन डेटा इंट्री के लिए नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवा विभाग ने समाप्त किया है. झारखंड राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से 2008 में कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति की गई थी. डाइट में नामांकन के बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम 2022 में विभागीय स्तर से पूरी तरह बंद होने के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवा को समाप्त किया गया है. प्रभारी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक (आरजेडीई) प्रवीण रंजन ने गुरुवार को बताया डाइट कार्यालय में प्रशिक्षण का संचालन 2022 तक क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक कार्यालय के अधीन रखा गया था. इधर कंप्यूटर ऑपरेटर ने जनवरी 2025 तक मानदेय प्राप्त किया है. प्रवीण रंजन ने बताया जानकारी मिलने के बाद सबसे पहले फरवरी 2025 से कंप्यूटर ऑपरेटर की मानदेय पर रोक लगाया गया है. माध्यमिक शिक्षा एवं झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद दोनों के विभागीय निदेशक को पत्र भेजकर दिशा-निर्देश मांगा गया है. वहीं, अपनी सेवा समाप्ति के बाद भी कंप्यूटर ऑपरेटर सुमित सिन्हा उर्फ विक्की के प्रतिदिन क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक कार्यालय पहुंचकर विभागीय कार्यों में हस्तक्षेप पर दूसरे कई सरकारी कर्मियों ने सवाल खड़ा किये हैं. पूरे मामले पर विक्की ने कहा मुझे सेवा समाप्ति से संबंधित कोई जानकारी विभागीय स्तर से नहीं मिली है. जनवरी 2025 तक मानदेय मिला है. इसके बाद के मानदेय की मांग माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel