बरकट्ठा. मैट्रिक की परीक्षा में कम अंक आने से निराश एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना 28 मई की रात की है. छात्र बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के एक गांव का निवासी था. जानकारी के अनुसार, वह मैट्रिक में द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ था. बताया जा रहा है कि 28 मई की रात उसने खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया. गुरुवार की सुबह जब वह देर तक नहीं उठा, तो परिवारवालों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की. अंदर से दरवाजा नहीं खुलने पर उन्होंने दरवाजे की कुंडी तोड़ कर प्रवेश किया. कमरे में जाकर देखा कि छात्र फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. घटना के बाद परिवार शोक में डूबा है
प्रभात खबर की अपील
जीवन अमूल्य है़ किसी भी परिस्थिति में आत्महत्या समाधान नहीं है़ अगर कोई विद्यार्थी परीक्षा परिणाम से दुखी है या मानसिक तनाव महसूस कर रहा है, तो परिवार और समाज को चाहिए कि वे उसकी भावनाओं को समझें, भरोसा दें और हर संभव सहायता करें. कठिन समय में अपनों से बात करना और मनोवैज्ञानिक परामर्श लेना ही सही रास्ता है. अगर आप या आपका कोई प्रियजन मानसिक परेशानी में हैं, तो किसी विशेषज्ञ से अवश्य सलाह लें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है