Hazaribagh News: हजारीबाग जिले के बड़कागांव से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बड़कागांव थाना क्षेत्र के पुंदौल गांव में शादी के लिए घरवालों की रजामंदी नहीं मिलने से परेशान एक प्रेमी जोड़े ने शनिवार की रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली. युवक की पहचान 26 वर्षीय मंटू पांडेय और युवती की पहचान सुलेखा कुमारी के रूप में हुई है.
घंटों की वीडियो कॉल पर बात
दोनों ने जहर खाने से पहले घंटों वीडियो कॉल पर एक-दूसरे से बातचीत की थी. जहर खाने के बाद दोनों की स्थिति बिगड़ने लगी, जिसके बाद गंभीर अवस्था में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में दोनों की मौत हो गयी. अंत में दोनों का अंतिम संस्कार एक ही श्मशान घाट चंदौल में किया गया.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
शादी के लिए घर वाले नहीं हुए राजी
बताया जा रहा है कि युवक-युवती दोनों अलग-अलग जाति के थे. इसी कारण दोनों के परिवार वाले उनकी शादी कराने के लिए नहीं मान रहे थे. दोनों के बीच पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी दोनों के परिजनों को हो गयी. इसके बाद दोनों ने शादी का प्रस्ताव परिवारवालों के समक्ष रखा, लेकिन परिवारवाले राजी नहीं हुए. इसी बीच 6 सितंबर की रात दोनों ने अपने-अपने घर से वीडियो कॉलिंग पर एक-दूसरे से घंटों बात की और जहर खा लिया.
श्मशान घाट से पोस्टमार्टम के लिए लाया गया शव
इस संबंध में बड़कागांव थाना के एसआइ अभिषेक कुमार ने कहा कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. इसकी सूचना मिलते ही श्मशान घाट पहुंचकर युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग भेज दिया. युवक की मौत हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में होने के बाद उसका पोस्टमार्टम अस्पताल में ही किया गया.
इसे भी पढ़ें
Chandra Grahan PHOTOS: देखिए रांची में कैसा दिखा चंद्र ग्रहण, बेहद अद्भुत था नजारा
Suicide News: परिवार से बात करते हुए फांसी के फंदे से झूल गया रेलकर्मी, 6 महीने पहले हुई थी शादी
Crime News: रांची में अंधाधुंध गोली मारकर जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर

