Suicide News | बोकारो, रंजीत कुमार: बोकारो जिले के बालीडीह से एक बेहद ही हैरान करने वाली घटना सामने आयी है. यहां कल रविवार को एक रेलकर्मी ने अपने परिवार के सदस्यों से बात करते हुए फांसी लगा ली और अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. मृतक की पहचान हजारीबाग निवासी 32 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है. वह रेलवे कॉलोनी स्थित डीएस – 1/102-A में परिवार के किसी सदस्य से बात करते-करते फांसी के फंदे से झूल गया. उसकी 6 महीने पहले ही शादी हुई थी.
परिजनों ने परिजित को दी सूचना
इस घटना के तुरंत बाद परिजनों ने इसकी सूचना रेलवे कॉलोनी में ही रहने वाले किसी से परिचित को दिया. परिचित आनन-फानन में उसके आवास पर पहुंचा, लेकिन दरवाजा बंद था. जब तक दरवाजा तोड़ कर वह अंदर गया, तब तक रेलकर्मी की जान जा चुकी थी. फंदे से लटके राकेश के दोनों कान में इयरबर्डस लगे हुए थे. बलीडीह थाना इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह को मामले की सूचना दी गयी, जिसके बाद दलबल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
पुलिस ने आवास के अंदर की स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद परिजनों को घटना की सूचना दी. परिवार के सदस्य के इंतजार में पुलिस ने मृतक का शव बोकारो जनरल अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया है. शव के पास से पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. आज सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
2023 से रेलवे में कार्यरत था राकेश
जानकारी के अनुसार मृतक राकेश कुमार ने रेलवे में वर्ष 2023 में बतौर टेक्नीशियन ज्वाइन किया था. फिलहाल वह बोकारो रेलवे में टेक्नीशियन-3/सी एंड डब्लू की पोस्ट पर कार्य कर रहा था. राकेश मूल रूप से हजारीबाग के रहने वाले थे. बोकारो रेल आवास में फिलहाल राकेश अकेले रहते थे. आत्महत्या की खबर सुनकर बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी व अधिकारी आवास पहुंचकर कारण जानने का प्रयास कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें
Chandra Grahan PHOTOS: देखिए रांची में कैसा दिखा चंद्र ग्रहण, बेहद अद्भुत था नजारा
Crime News: रांची में अंधाधुंध गोली मारकर जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर

