Gua Golikand: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज सोमवार को गुवा जायेंगे, जहां वह शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. इस दौरान गुवा में सीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे. साथ ही शहीदों के परिवार से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान उनके साथ मंत्री दीपक बिरुवा, सांसद जोबा माझी, विधायकों में जगन्नाथपुर के सोनाराम सिंकु, मझगांव के निरल पूर्ति, खरसावां के दशरथ गागराई, ईचागढ़ की सविता महतो, पोटका के संजीव सरदार, बहरागोड़ा के समीर मोहंती, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन शामिल होंगे.
गुवा गोलीकांड
पश्चिमी सिंहभूम जिले में सारंडा के घने जंगलों के बीच बसा है गुवा. इसी गुवा में एक स्मारक है, जो 11 आदिवासियों की शहादत का गवाह है. यह स्मारक इस बात का सबूत है कि झारखंड आंदोलन के दौरान अपने हक की मांग करनेवाले आंदोलनकारियों के साथ तत्कालीन पुलिस कैसा जुल्म ढाहती थी. गुवा की शहादत कोई सामान्य घटना नहीं है. यह घटना 8 सितंबर, 1980 को घटी थी, जब पुलिस की गोली से घायल गुवा अस्पताल में इलाज करा रहे 8 आदिवासियों को निकाल कर लाइन में खड़ा कर गोली मार दी गयी थी.
इसे भी पढ़ें
Chandra Grahan PHOTOS: देखिए रांची में कैसा दिखा चंद्र ग्रहण, बेहद अद्भुत था नजारा
Crime News: रांची में अंधाधुंध गोली मारकर जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर

