16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुवा गोलीकांड के 45 साल: आज शहीदों को श्रद्धांजलि देने जायेंगे सीएम हेमंत सोरेन, शहीदों के परिवार से करेंगे मुलाकात

Gua Golikand: गुवा गोलीकांड झारखंड के इतिहास का वह काला अध्याय है, जिसे कभी कोई भुला नहीं सकता. वो काला दिन जब अस्पताल में इलाजरत आदिवासियों को अस्पताल से निकाल कर लाइन में खड़ा कर गोलियों से भून दिया गया. आज उस काले दिन को 45 साल हो गये, लेकिन जख्म आज भी ताजा है.

Gua Golikand: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज सोमवार को गुवा जायेंगे, जहां वह शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. इस दौरान गुवा में सीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे. साथ ही शहीदों के परिवार से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान उनके साथ मंत्री दीपक बिरुवा, सांसद जोबा माझी, विधायकों में जगन्नाथपुर के सोनाराम सिंकु, मझगांव के निरल पूर्ति, खरसावां के दशरथ गागराई, ईचागढ़ की सविता महतो, पोटका के संजीव सरदार, बहरागोड़ा के समीर मोहंती, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन शामिल होंगे.

गुवा गोलीकांड

पश्चिमी सिंहभूम जिले में सारंडा के घने जंगलों के बीच बसा है गुवा. इसी गुवा में एक स्मारक है, जो 11 आदिवासियों की शहादत का गवाह है. यह स्मारक इस बात का सबूत है कि झारखंड आंदोलन के दौरान अपने हक की मांग करनेवाले आंदोलनकारियों के साथ तत्कालीन पुलिस कैसा जुल्म ढाहती थी. गुवा की शहादत कोई सामान्य घटना नहीं है. यह घटना 8 सितंबर, 1980 को घटी थी, जब पुलिस की गोली से घायल गुवा अस्पताल में इलाज करा रहे 8 आदिवासियों को निकाल कर लाइन में खड़ा कर गोली मार दी गयी थी.

इसे भी पढ़ें

Chandra Grahan PHOTOS: देखिए रांची में कैसा दिखा चंद्र ग्रहण, बेहद अद्भुत था नजारा

Crime News: रांची में अंधाधुंध गोली मारकर जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर

Punjab Flood: बाढ़ से कराह रहे पंजाब के लोगों की सलामती के लिए रांची में सजा विशेष दीवान, वाहेगुरु जी से की अरदास

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel