Punjab Flood: रांची-प्राकृतिक आपदा (बाढ़) से जूझ रहे पंजाब के लोगों की सलामती के लिए आज रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा (कृष्णा नगर कॉलोनी) में विशेष दीवान सजाया गया. गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी में रोजाना सजने वाले सुबह के दीवान में सुबह 8.30 बजे से साध संगत द्वारा श्री जपुजी साहिब का सामूहिक पाठ पढ़ा गया. गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी ने वाहेगुरु जी से प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे पंजाब के लोगों की सलामती के लिए अरदास की.
बाढ़ से पंजाब की स्थिति भयावह-अर्जुन देव मिढ़ा
सत्संग सभा के प्रधान अर्जुन देव मिढ़ा ने बाढ़ से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि पंजाब में बाढ़ से स्थिति भयावह हो गई है. पंजाब जलसैलाब में डूब गया है. बाढ़ की विभीषिका से लोग कराह रहे हैं. कई लोगों की जान चली गयी है. 1900 से ज्यादा गांवों में पानी भरा हुआ है. करीब चार लाख की आबादी बुरी तरह बाढ़ से प्रभावित हुई है. 21 हजार लोगों को बाढ़ में डूबने से बचाकर सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया जा चुका है, लेकिन बाढ़ की मुसीबत अभी खत्म नहीं हुई है. वाहेगुरु जी की मेहर से सब कुछ जल्दी ठीक होने की कामना है.
ये भी पढ़ें: Encounter News: चाईबासा में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, 10 लाख का इनामी नक्सली ढेर
दीवान में ये थे उपस्थित
आज के दीवान में सुरेश मिढ़ा, मनीष मिढ़ा, हरगोविंद सिंह, मोहन काठपाल, हरीश मिढ़ा, रमेश पपनेजा, इंदर मिढ़ा, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, राकेश गिरधर, शीतल मुंजाल, रेशमा गिरधर, इंदु पपनेजा, नीता मिढ़ा, ममता थरेज़ा, बिमला मिढ़ा समेत अन्य उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: Chandra Grahan 2025: झारखंड में आज रात दिखेगा ‘लाल चांद’ का नजारा, जानिए टाइमिंग और खास बातें

