16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chandra Grahan 2025: झारखंड में आज रात दिखेगा ‘लाल चांद’ का नजारा, जानिए टाइमिंग और खास बातें

Chandra Grahan 2025: आज रात चंद्र ग्रहण लगने वाला है. भारत में साल 2022 के बाद का सबसे लंबा पूर्ण चंद्रग्रहण आज दिखेगा. साथ ही ग्रहण के दौरान आज 'लाल चांद' का नजारा भी देखने को मिलेगा. जब ग्रहण अपने चरम पर रहेगा, उस वक्त लाल चांद दिखायी देगा. यहां जानिए झारखंड में कितने बजे दिखेगा लाल चांद.

Chandra Grahan 2025: भादो पूर्णिमा पर आज रविवार की रात चंद्र ग्रहण लगेगा. गणना के अनुसार चंद्र ग्रहण रात 9:56 बजे से आरंभ होकर 1:28 बजे तक रहेगा. वहीं सूतक काल दोपहर 12:19 बजे से शुरू हो गया है. आज लगने वाला यह चंद्र ग्रहण काफी खास होने वाला है. दरअसल भारत में साल 2022 के बाद का सबसे लंबा पूर्ण चंद्रग्रहण आज दिखेगा. साथ ही ग्रहण के दौरान आज ‘लाल चांद’ का नजारा देखने को मिलेगा. जब ग्रहण अपने चरम पर होगा, तब लोगों को आसमान में लाल चांद (ब्लड मून) दिखेगा.

3 साल बाद लगेगा इतना लंबा ग्रहण

खगोलविदों के मुताबिक, यह खगोलीय घटना देश के हर हिस्से से दिखायी देगी. इसके बाद इतना लंबा ग्रहण देखने के लिए लोगों को 31 दिसंबर, 2028 तक इंतजार करना होगा. इस दौरान चांद धरती की छाया में होगा और लाल रंग की रहस्यमयी आभा में जगमगायेगा. यही वजह है कि इसे ब्लड मून भी कहा जाता है.

झारखंड के सभी जिलों में दिखेगा ग्रहण

झारखंड के सभी जिलों में आज रात चंद्र ग्रहण दिखेगा. अगर आप भी आज रात ‘लाल चांद’ का नजारा देखना चाहते हैं, तो आपको ग्रहण के चरम में पहुंचने का इंतजार करना होगा. भारतीय समयानुसार ग्रहण अपने चरम पर रात 11 बजकर 42 मिनट पर होगा, जब चंद्रमा पूरी तरह से पृथ्वी की छाया में आ जायेगा. इस वक्त झारखंड के लगभग सभी जिलों में 11 बजकर 42 मिनट पर ‘लाल चांद’ दिखेगा.

इसे भी पढ़ें

Encounter News: चाईबासा में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, 10 लाख का इनामी नक्सली ढेर

कतरास भू-धंसान हादसा: दूसरे दिन भी चला रेस्क्यू ऑपरेशन, खाई से निकाले गये कुल 7 शव

ओरमांझी चिड़ियाघर में जिराफ की मौत पर बड़ा खुलासा! पोस्टमार्टम रिपोर्ट चौंकाने वाला; उद्यान निदेशक का फोन बंद

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel