Dhanbad News: धनबाद जिले के कतरास क्षेत्र के अंगारपथरा कांटा पहाड़ी स्थित मां अंबे आउटसोर्सिंग में शुक्रवार को हुई भू-धंसान में सर्विस वैन के साथ दबे लोगों की खोजबीन कल शनिवार को भी जारी रही. BCCL के बचाव दल, NDRF और धनसार रेस्क्यू की टीम ने युद्धस्तर पर अभियान चलाकर खाई से शवों को बाहर निकाला.
6 शवों की हुई पहचान, एक अज्ञात
हादसे के बाद शुक्रवार को गोताखोर दल ने तीन शवों को पानी से बाहर निकाला था. वहीं कल शनिवार को बचाव टीम ने पहला शव दिन के 11 बजे पैच के पोखरिया (तालाब) से निकाला. वहीं दो अन्य शवों को जो गहरी खाई में फंसे थे, दोपहर 3:30 बजे काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका. बचाव दल ने पत्थर में दबे शवों को भी रस्सी के सहारे निकाला. बरामद शवों में 6 की पहचान कर ली गयी है, जबकि एक अज्ञात है. उसके पहचान की कोशिश जारी है. बरामद शवों की पहचान आउटसोर्स के कर्मी अमन सिंह, गयासुर दास, राहुल रवानी, रूपक महतो, स्वरूप गोप व अमित बगाल के रूप में हुई हैं.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
मृतकों के परिजनों को 36 लाख रुपये मुआवजा
रेस्क्यू अभियान के बीच बीसीसीएल, आउटसोर्सिंग कंपनी, प्रशासन, पीड़ित परिजन और मजदूर नेताओं के बीच समझौता वार्ता हुई, जिसमें सभी मृतकों के परिजनों को सभी मद मिला कर 36 लाख रुपये मुआवजे पर सहमति बनी. इसके बाद परिजनों ने शव उठने दिया. दो शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया था, जबकि अन्य चार शव एसएनएमएमसीएच व बीसीएल के अस्पताल के शवगृह में रखे गये हैं.

