Tata Steel Bonus 2025: जमशेदपुर-टाटा स्टील के कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में शनिवार को बोनस की राशि पहुंच गयी. बोनस की राशि पहुंचते ही कर्मचारियों और उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी. कुल 303.13 करोड़ रुपये कर्मचारियों के बोनस के मद में कंपनी की ओर से बैंकों के माध्यम से रिलीज किया गया. यह कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में सीधे भेजा गया. वैसे जमशेदपुर में 152.44 करोड़ रुपये कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में दिये गये हैं.
टाटा स्टील ग्रुप में कुल 25907 को दिया गया बोनस
टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट के अलावा ट्यूब डिवीजन, टिनप्लेट, मेटालिक्स, टाटा स्टील गम्हरिया, गम्हरिया स्थित टिस्को ग्रोथ शॉप, तार कंपनी (वायर डिवीजन), कलिंगानगर प्लांट, रांची व भुवनेश्वर सीआरइ ऑफिस, माइंस व कोलियरी डिवीजन, बिष्णुपुर एसएसपी, मार्केटिंग व सेल्स समेत कई यूनिटों के कर्मचारियों के बैंक एकाउंट में पैसे दिये गये हैं. टाटा स्टील ग्रुप में कुल 25907 को बोनस दिया गया जबकि जमशेदपुर में कुल 11446 कर्मचारियों को बोनस की राशि भेजी गयी.
ये भी पढ़ें: Viral Video: प्यासा सांप! नल से पानी पीता देख नहीं होगा यकीन,
वायरल वीडियो देख चौंक जाएंगे
कर्मचारी बोनस की राशि का भविष्य के लिए रखें सुरक्षित: अध्यक्ष
टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु ने बताया कि कर्मचारियों के बैंक एकाउंट में पैसा चला गया है. सबको स्लिप भी दे दी गयी है. अगर किसी को कोई दिक्कत होगी तो उसे दूर किया जायेगा, लेकिन इस राशि का कर्मचारी सदुपयोग करें. अपने भविष्य के लिए पैसे को बचाएं.
ये भी पढ़ें: GST स्लैब में बदलाव का फैसला आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मील का पत्थर होगा साबित, जमशेदपुर में बोले रघुवर दास
ये भी पढ़ें: GST रिफॉर्म्स पीएम नरेंद्र मोदी का दिवाली गिफ्ट, आम आदमी को मिलेगी बड़ी राहत, बोले पूर्व सीएम चंपाई सोरेन

