10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड का 25वां स्थापना दिवस: भव्य उत्सव की तैयारियां, राष्ट्रपति समेत कई दिगग्ज हो सकते हैं शामिल, जानिए क्या होगा खास

Jharkhand 25th Foundation Day: इस साल झारखंड के 25वें स्थापना दिवस, धरती आबा की 150वीं जयंती और सरकार की पहली वर्षगांठ पर भव्य उत्सव की तैयारियां की जा रही है. इस वर्ष आयोजन की गूंज भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू से लेकर दिल्ली तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. भव्य समारोह में राष्ट्रपति समेत कई दिगग्ज को आमंत्रित करने पर विचार किया जा रहा है.

Jharkhand 25th Foundation Day: इस वर्ष 15 नवंबर को झारखंड राज्य अपना 25वां स्थापना दिवस मनायेगा. 25वीं वर्षगांठ को लेकर भव्य आयोजन की तैयारियां की जा रही है. इस वर्ष न केवल झारखंड का 25वां स्थापना दिवस है, बल्कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती भी है. साथ ही हेमंत सोरेन 2.0 सरकार की पहली वर्षगांठ भी है. हालांकि सरकार की पहली वर्षगांठ 28 नवंबर को है, लेकिन इसे स्थापना दिवस समारोह के दौरान ही 12 दिन पहले आयोजीय किया जायेगा.

उलिहातू से लेकर दिल्ली तक होगी आयोजन की गूंज

इस वर्ष आयोजन की गूंज भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू से लेकर दिल्ली तक पहुंचे, इसी सोच के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है. 4 दिवसीय मुख्य समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा. उलिहातू से लेकर सिदो कान्ह की जन्मस्थली भोगनाडीह तक कार्यक्रम की योजना है. साथ ही सभी जिलों में भी स्थापना दिवस समारोह आयोजित किये जायेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

राष्ट्रपति समेत कई दिगग्ज हो सकते हैं शामिल

सरकार प्रयास कर रही है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, तेलंगाना के सीएम रेवंध रेड्डी और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन कार्यक्रम में शामिल हों. साथ ही कुछ केंद्रीय मंत्रियों जैसे राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी को भी बुलाने पर विचार किया जा रहा है.

जानिए क्या-क्या होगा खास

रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले 4 दिवसीय मुख्य समारोह में कई कलाकार भी समां बांधेंगे. इसके लिए झारखंड निवासी बॉलीवुड सिंगर शिल्पा राव, अभिनेता आर माधवन समेत अन्य कलाकारों को बुलाने की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा बिरसा मुंडा जयंती के दिन अतिथियों को उलिहातू का भ्रमण कराया जायेगा. रांची से उलिहातू तक एक कॉरिडोर बनाकर साज-सज्जा की जायेगी. स्थापना दिवस के दौरान नेमरा को भी आकर्षण का केंद्र बनाया जायेगा. अतिथियों को वहां ले जाने की योजना है.

इसे भी पढ़ें

Tata Steel Bonus: टाटा स्टील ने बोनस के 303.13 करोड़ रुपए कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में भेजे, 25907 कर्मियों को मिला बोनस

GST रिफॉर्म्स पीएम नरेंद्र मोदी का दिवाली गिफ्ट, आम आदमी को मिलेगी बड़ी राहत, बोले पूर्व सीएम चंपाई सोरेन

झारखंड में पति की हैवानियत, बेरहमी से पत्नी का गला चाकू से रेता, सास-ससुर पर भी किया हमला, फिर कर ली खुदकुशी

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel