28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभावि में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव, 35 विद्यार्थियों को मिला मौका

विनोबा भावे विश्वविद्यालय (विभावि) में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के तहत 35 विद्यार्थियों का चयन हुआ है.

हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय (विभावि) में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के तहत 35 विद्यार्थियों का चयन हुआ है. इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन यूसेट में एमआरएफ टायर द्वारा किया गया था. चयनित विद्यार्थियों में अंकित कुमार मिश्रा, अंकुर कुमार मिश्रा, दीपक कुमार, दिग्विजय सिंह, राजकुमार शाह, शेखर कुमार, विशाल कुमार, अनुराग कुमार, आकाश मिश्रा, गणेश टुडू, सत्यजीत कुमार मंडल, अजय प्रसाद कुशवाहा, तन्मय कुमार, शुभम कुमार भारती, अभिषेक नायक, शिवराज कुमार, आलोक नाथ रंजन, पीयूष कुमार, रोहित कुमार राम, अंकित कुमार, रौनक कुमार गुप्ता, प्रिंस कुमार, उत्तम कुमार दास, कौशिक कुमार, रवि कुमार मांझी, दीपक कुमार सिंह, प्रदीप बोहरा, सूरज कुमार, नीरज कुमार सिंह, अनमोल प्रकाश, निर्विक भादुरी, शोएब अंसारी, चंदन कुमार एवं विजेंद्र प्रताप सिंह शामिल हैं. यूसेट के निदेशक डॉ आशीष कुमार साहा ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए इसे यूसेट के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया. डॉ चंद्र भूषण कुमार, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज अर्चना रीना धान ने इस प्लेसमेंट ड्राइव में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष अवधेश कुमार तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष सुवीर कुमार ने अन्य विद्यार्थियों से और अधिक प्रयास करने का आह्वान किया. विद्यार्थियों की इस सफलता से यूसेट में खुशी का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel