हजारीबाग. गांधी मैदान मटवारी में स्व बद्रीनाथ गोस्वामी फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन ब्लू बर्ड्स क्लब खुटरा बनाम फुटबॉल एकेडमी हजारीबाग के बीच मैच खेला गया, जिसमें ब्लू बर्ड्स क्लब खुटरा ने फुटबॉल एकेडमी को 1-0 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. हजारीबाग जिला फुटबॉल रेफरी एवं पुराने फुटबॉल खिलाड़ियों की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता के तीसरे दिन के मैच से पूर्व सत्यदेव सिंह एवं अनवर हुसैन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. मौके पर नजरुल हसन, भैया मुरारी, सरफराज अहमद, बहादुर राम, लाल किशोर प्रसाद, सूरज कुमार, अशोक कुमार, कुणाल गोस्वामी, कुलदीप गोस्वामी उपस्थित थे. रेफरी में उमेश कुमार, विकास कुमार दास और राजेंद्र कुमार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

