हजारीबाग. नगर निगम ने बुधवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान कई दुकानों में प्रतिबंधित प्लास्टिक को लेकर छापामारी की गयी. निगम की टीम ने सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार, अनिल कुमार पांडेय के नेतृत्व में गुरु गोविंद सिंह रोड, इंद्रपुरी चौक और नीलांबर-पीतांबर चौक पर कार्रवाई की. टीम ने सड़क किनारे लगायी गयी झोपड़पट्टी दुकानों व शेड को बुलडोजर से तोड़ दिया. फुटपाथ दुकानदारों को सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी. सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि कि सड़क के किनारे निर्मित नाला के ऊपर दुकान नहीं लगायें. टीम ने कई दुकानों में छापामारी कर लगभग 10 किग्रा प्लास्टिक जब्त किया. वहीं कई दुकानों पर जुर्माना लगाया गया है.
अनियंत्रित कार पुल के नीचे गिरी, बचे सवार
दारू. हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग (एनएच 522) पर दारू थाना के समीप बेलासोती पुल के पास एक अनियंत्रित कार पुल के नीचे जा गिरी. इस घटना में कार पर सवार लोग बाल-बाल बचे. जानकारी के अनुसार बेलासोती पुल के समीप गार्डवाल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है. तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर नीचे गिर गयी. घटना की जानकारी होने पर दारू थाना की पुलिस ने कार में बैठे लोगों को बाहर निकाला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

