बड़कागांव. मॉडर्न पब्लिक स्कूल बड़कागांव के विद्यार्थियों ने इस बार भी जैक बोर्ड परीक्षा 2025 में अपना 15 सालों से लगातार टॉपर बनने का सिलसिला जारी रखा. इस बार इस विद्यालय से 176 विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिसमें 14 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स लाकर बड़कागांव, केरेडारी और पतरातु प्रखंड में अपना दबदबा कायम रखा है. बलिया निवासी नजीर हुसैन 480 अंक लाकर तीनों प्रखंडों के साथ-साथ झारखंड स्टेट में 13वीं स्थान प्राप्त कर इस क्षेत्र का नाम रोशन किया है. बड़कागांव निवासी मोहम्मद अदनान 478 नंबर लाकर प्रखंड का सेकंड टॉपर, कांडतरी निवासी प्रिया कुमारी 473 व कुंदन कुमार 473 अंक लाकर अपने विद्यालय का थर्ड टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है. सचिन कुमार 472, काजल कुमारी 471, शुभम कुमार 473, सुजल कुमार 466, उज्ज्वल कुमार 450, शिवम कुमार 462, दिव्या कुमारी 450, अनुराधा कुमारी 455 व मोहम्मद सोहेल ने 459 अंक हासित किया है. इन विद्यार्थियों को मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मोहम्मद इब्राहिम व निदेशक कुलदीप कुमार ने चेक देकर सम्मानित किया है. इस अवसर पर मोहम्मद अली, मुकेश कुमार, मोहम्मद अजमतउल्लाह, मनजीत कुमार, मोहम्मद महबूब, मंजू कुमारी, सेवंती कुमारी, शांति कुमारी, मनोज कुमार, अनुज कुमार राणा, सृष्टि कुमारी व अंजली कुमारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है