21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंगो उरेज-परेवातरी सड़क छह माह में ही टूट गयी

प्रखंड के आंगो पंचायत में बनी सड़क छह माह में ही कई जगहों पर टूट गयी

29हैज21में- बड़कागांव के आंगो उरेज रोड छह माह में टूटा बड़कागांव. प्रखंड के आंगो पंचायत में बनी सड़क छह माह में ही कई जगहों पर टूट गयी. यह सड़क आरइओ विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण किया गया है. सड़क आठ करोड़ की लागत से बनी है. उक्त सड़क का निर्माण पूजा कंस्ट्रक्शन की ओर से बनाया गया है. सड़क ग्राम उरेज से लेकर परेवातरी तक बना है. मुखिया नीलम मिंज ने बताया कि छह माह के भीतर सड़क टूटना और कई स्थानों में दरार पड़ जाना अनियमितता को दर्शाता है. जिन-जिन जगहों पर पुलिया बना है वहां भी दरारे पड़ गया है. पंसस प्रतिनिधि मुनेश्वर गंझू ने कहा कि सड़क का निर्माण अनियमित बरती गयी है. मुखिया नीलम मिंज ने बताया कि सड़क टूटने की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. पूजा कंस्ट्रक्शन के संवेदक ओम प्रकाश सिंह ने दूरभाष पर बताया कि यह सड़क आरइओ विभाग की ओर से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाया गया है. इस सड़क में आठ टन वजन वाली वाहन ही चल सकता है. लेकिन यहां साठ टन वाला बालू लोड वाहन चलते हैं. इस कारण सड़क के कुछ भाग में टूट गया है. इसकी शिकायत मैं आरइओ विभाग को दिया हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel