इचाक. बकरीद पर्व को लेकर विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह, एसपी अंजनी अंजन समेत अन्य अधिकारियों ने इचाक प्रखंड के संवेदनशील गांव डुमरौन, इचाक बाजार, दर्जी मुहल्ला समेत अन्य स्थानों पर फ्लैग मार्च किया. उपायुक्त ने कहा कि इसका उद्देश्य बकरीद पर्व को शांति और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में संपन्न कराना है. उन्होंने ग्रामीणों से पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की. एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि उपद्रव करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. जिला प्रशासन किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किया है. उन्होंने ग्रामीणों को अफवाहों से बचने एवं सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी न करने की सलाह दी. इस अवसर पर एसडीपीओ अमित आनंद, एसडीएम सह डीटीओ बैजनाथ कामती, डीएसपी अमित कुमार, सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार सिंह, इंस्पेक्टर विनोद यादव, शाहिद रजा, बिनोद यादव, उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार मेहता, बीडीओ संतोष कुमार, सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता, थाना प्रभारी संतोष कुमार समेत दर्जनों आला अधिकारी और जन प्रतिनिधि के साथ जिला पुलिस बल के जवान मौजूद थे. फ्लैग मार्च के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी की गयी. साथ ही लाउडस्पीकर से लोगों को शांतिपूर्वक त्योहार मनाने और अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है