13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएफ के स्वास्थ्य जांच शिविर में 272 ग्रामीणों का इलाज

सीमा सुरक्षा बल मेरू के प्रशिक्षण केंद्र और विद्यालय की ओर से सीतागढ़ा गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर मंगलवार को लगाया गया.

हजारीबाग.

सीमा सुरक्षा बल मेरू के प्रशिक्षण केंद्र और विद्यालय की ओर से सीतागढ़ा गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर मंगलवार को लगाया गया. उदघाटन महानिरीक्षक केएस बन्याल ने किया. इसमें प्रशिक्षण केंद्र में फायरिंग रेंज के करीब रहने वाले ग्रामीणों की जांच एवं उपचार की गई. कैंप में लगभग 272 महिला-पुरूषों ने जांच एवं उपचार कराया. शिविर में डॉ रमेश कुमार, डॉ प्रवीन, डॉ ममता ने मरीजों की जांच एवं इलाज किया. शिविर में मधुमेह, रक्तचाप, कुपोषण, बिटामिन की कमी समेत अन्य कई रोगों की जांच की गई. साथ ही दवा भी दी गई. महानिरीक्षक ने कहा कि हर वर्ष मेरू कैंप द्वारा आसपास के गांव को चिन्हित कर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करती है. महानिरीक्षक ने मेदांता अस्पताल व हजारीबाग सदर अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मियों का आभार प्रकट किया. मेडिकल कैंप में उप महानिरीक्षक राजेश कुमार, राकेश रंजन लाल, डीके प्रमाणिक समेत प्रशिक्षण केंद्र के अन्य अधिकारी व कर्मीयों ने कैंप को सफल बनाने में योगदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें