13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फीचर फिल्म आबा नेशनल अवार्ड के लिए चयनित

हजारीबाग : 64वां नेशनल अवार्ड के बेस्ट शॉट फिक्सन फिल्म की श्रेणी में फिल्म निर्माता राजकुमार गुप्ता की फिल्म आबा का चयन हुआ है. राजकुमार गुप्ता हजारीबाग के हैं. आबा फिल्म अरूणाचल प्रदेश में फिल्मायी गयी है. राजकुमार गुप्ता की उस उपलब्धि ने हजारीबाग का नाम रोशन किया है. फिल्म को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, […]

हजारीबाग : 64वां नेशनल अवार्ड के बेस्ट शॉट फिक्सन फिल्म की श्रेणी में फिल्म निर्माता राजकुमार गुप्ता की फिल्म आबा का चयन हुआ है. राजकुमार गुप्ता हजारीबाग के हैं. आबा फिल्म अरूणाचल प्रदेश में फिल्मायी गयी है. राजकुमार गुप्ता की उस उपलब्धि ने हजारीबाग का नाम रोशन किया है.
फिल्म को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, नयी दिल्ली की ओर से नेशनल अवार्ड के लिए चुना गया है, जिससे निर्माता राजकुमार गुप्ता की काबिलियत सामने आयी है. हजारीबाग स्थित संत जेवियर्स स्कूल, डीपीएस बोकारो और दिल्ली से पढ़ाई के बाद फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में कैरियर बनानेवाले राजकुमार गुप्ता की यह चौथी फिल्म है. इससे पहले उन्होंने 2008 में आमीर, 2011 में नो वन किल्ड जेसिका और 2013 में घनचक्कर फिल्म बनाकर उन्होंने वॉलीवुड में एक अलग पहचान बनायी थी.
फिल्म को मिल रही है सराहना: राजकुमार गुप्ता
राजकुमार गुप्ता ने मुंबई से दूरभाष पर बताया कि एक बड़े बैनर की फिल्म की शूटिंग के लिए वह अरूणाचल प्रदेश गये थे. वहीं पर आबा फिल्म बनाने की सोची. आबा का मतलब दादा है.
इस फिल्म की कहानी को सभी फिल्म फेस्टिबल में सराहना मिल रही है. पिछले दिनों बर्लिन फिल्म फेस्टिबल में भी इसे सराहा गया. फिल्म में एक अनाथ बच्ची (10 वर्ष) की कहानी है, जो अपने दादा-दादी के साथ रहती है. तीनों कलाकार हिमाचल प्रदेश के हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें