Advertisement
प्रशिक्षु आइएएस के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया
इचाक : प्रखंड झह अंचल कार्यालय इचाक आइएएस का प्रशिक्षण स्थली रहा है. यहां कई आइएएस अधिकारी पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं. प्रशिक्षु आइएएस के इचाक आने से पूर्व में भी कई बदलाव हुए है. इस कारण शोषित, गरीब, महिला के साथ-साथ सभ्य लोग भी प्रशिक्षु के आने से खुश होते हैं. वहीं […]
इचाक : प्रखंड झह अंचल कार्यालय इचाक आइएएस का प्रशिक्षण स्थली रहा है. यहां कई आइएएस अधिकारी पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं. प्रशिक्षु आइएएस के इचाक आने से पूर्व में भी कई बदलाव हुए है.
इस कारण शोषित, गरीब, महिला के साथ-साथ सभ्य लोग भी प्रशिक्षु के आने से खुश होते हैं. वहीं गलत कार्य करनेवालों के लिए यह समय बड़ा ही कष्टदायी होता है. वर्तमान में प्रशिक्षु आइएएस रामनिवास यादव ने कुछ ऐसा ही कदम उठा कर यहां कुछ बदलाव लाने का प्रयास किया है. रामनिवास यादव ने सात फरवरी को इचाक प्रखंड में बीडीओ का स्वतंत्र प्रभार संभाला़ 20 मार्च तक ये बीडीओ के पद पर रहें. 21 मार्च से ये सीओ के स्वतंत्र प्रभार में हैं. बीडीओ रहते उन्होंने पहले यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया.
वन वे व्यवस्था लागू की. इसके बाद केएन उच्च विद्यालय एवं खेल मैदान की चहारदीवारी का निर्माण और अवैध कब्जा से उसे मुक्त कराया. इचाक बाजार में सड़कों पर किये गये अतिक्रमण को हटवाया. बाजार परिसर में व्याप्त गंदगी को सफाई अभियान चला कर हटवाया. इचाक प्रखंड परिसर में कंडम भवन को हटा कर सुंदर परिसर का निर्माण कराया.
इस दौरान कई फरियादियों के आवेदन पर शीघ्र कार्रवाई की. सीओ के प्रभार लेने के बाद सार्वजनिक, सरकारी एवं ट्रस्ट की जमीन पर अवैध रूप से किये गये कब्जे के विरुद्ध कड़ा कदम उठाया. अखाड़ा की जमीन को अवैध रूप से लीज लेकर किये गये कब्जे को गंभीरता से लिया. उस भूमि पर अवैध रूप से निर्माण किये गये चाहरदीवारी को हटाने का भी निर्देश दे दिया है. राजागढ़ के केवालाधारियों के कागजातों की जांच की. वहीं उग्रवाद प्रभावित गांव के बच्चों के बीच 80 सोलर लैंप का वितरण करा कर गरीबों के दिलों में पहचान बनायी है. इनके द्वारा उठाये गये कदम से आमलोग खुश हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement